गुरुआ. प्रखंड के नसेर गांव में तीन दिवसीय भागवत प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ सात अप्रैल से होगा और पूर्णाहुति नौ अप्रैल को होगी. सात अप्रैल को सुबह दुर्वासा नगर भुरहा से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगे. कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे. पूजा अर्चना के बाद रात्रि में पटना के कलाकारों के द्वारा जागरण प्रस्तुति किया जायेगा. कृष्णा पांडे यज्ञ के मुख्य पुजारी होंगे. वृंदावन मथुरा के विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ का सफल आयोजन किया जायेगा. यज्ञ को सफल बनाने के लिए बिंदेश्वर यादव, कुंदन यादव, राजेश यादव, जगदेव चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद दांगी, गौतम कुमार, बाली भगत, नरेश रविदास, चेतू पासवान सहित गांव के अन्य लोग लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

