डीएम ने वीसी के माध्यम से अफसरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश मुख्य संवाददाता, गया जी. शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल व प्रखंड सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाएं तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चुनाव एक संवैधानिक दायित्व है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. इस बैठक में विशेष रूप से ईवीएम-वीवीपैट प्रबंधन, सशक्त मतदाता जागरूकता अभियान, परिवहन, कार्मिक, मतगणना, नियंत्रण कक्ष, संचार, ऑब्जर्वर कोषांग ,वेबकास्टिंग, सुरक्षा, माइक्रो ऑब्जर्वर और मीडिया कोषांग, रिसीविंग सेंटर, डिस्पैच सेंटर, सीवीजिल, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर 1950 सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों की कार्ययोजना की समीक्षा की गयी. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के बीच बेहतर समन्वय एवं समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाये, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

