वजीरगंज.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय वजीरगंज में बीपीएससी टीआरइ-3 में सफल 147 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसमें प्राथमिक विद्यालय में 49, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 48, माध्यमिक विद्यालय में 31 व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. समारोह में मौजूद नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीइओ रेणु कुमारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है. अतः आप सभी शिक्षकों का परम कर्तव्य है कि आप राष्ट्र के भावी भविष्य के निर्माण में समर्पित होकर अपना कर्तव्य निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है