15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों में बैग चोरी करनेवाला बेगूसराय का युवक गिरफ्तार

गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चोरी के दो ट्रॉली बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

गया जी. गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चोरी के दो ट्रॉली बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूर चौक निवासी मोहम्मद रवानी के रूप में हुई है. उसके पास से करीब 35 हजार रुपये के सामान से भरे दो ट्रॉली बैग बरामद किये गये. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान संदिग्ध रूप से भागते हुए युवक को पकड़कर पूछताछ की गयी. शुरू में वह चुप रहा, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि बैग चोरी के हैं. जांच में ट्रॉली से कपड़े, कॉस्मेटिक सामान और कोलकाता निवासी अरूप अधिकारी व सुपर्णा अधिकारी के आधार कार्ड बरामद किये गये. आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल और स्लीपर बोगियों में ट्रॉली व बैग की चोरी करता है और रोज कई स्टेशनों पर वारदात को अंजाम देता है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 251/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel