पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
गया जी.
उत्पाद विभाग की टीम ने शेरघाटी स्थित ईंट भट्ठा व बाराचट्टी के पड़िया गांव के पास छापेमारी करके 24 लीटर बियर व 30 लीटर शराब के साथ एक टोटो व एक बाइक जब्त की है. साथ ही तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान शेरघाटी थाने के सत्संग नगर वार्ड नंबर 21 के रहनेवाले अविनाश कुमार मिश्रा, बाराचट्टी थाने के अजनियां टांड़ के रहनेवाले गोरा भुइंया और विकास मांझी के रूप में की गयी है. तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

