गया. नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसी क्रम में शनिवार को नयी गोदाम स्थित पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के आवास पर उनकी अध्यक्षता में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शाखा गया के तत्वावधान में बैठक की गयी. इसमें सर्वप्रथम सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया गया एवं संस्था के आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी. मोहम्मद हैदर अली, अवधेश कुमार, श्रवण कुमार भारती सहित अन्य सदस्यों ने विचार व्यक्त किये. अन्य पदाधिकारियों में मोहम्मद हैदर अली उपाध्यक्ष, विजय रजक सचिव, अर्चना कुमारी उपसचिव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)-अवधेश कुमार, जिला स्काउटर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) दीपक कुमार पाठक व दिनेश ठाकुर, जिला गाइडर अर्चना कुमारी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार के अलावा सदस्य, गौतम कुमार, रजनीश कुमार, विजयंत कुमार, लक्ष्मी कुमारी का चयन किया गया. इस मौके पर मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान भी मौजूद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

