फोटो- गया रोशन- 525- अधिकारियों को निर्देश देते डीएम शशांक शुभंकर.
मुख्य संवाददाता, गया जी संग्रहालय के सभागार में शनिवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने 11 नवंबर को होनेवाले मतदान के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष में तैनात किये जाने वाले सभी कर्मियों की एक विस्तृत समीक्षा की गयी. इस बैठक में कंट्रोल रूम के वरीय पदाधिकारी व वेबकास्टिंग नोडल अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में सभी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विधानसभावार तैयारियों एवं नियंत्रण कक्ष के संचालन की संपूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया गया. डीएम ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि 10 व 11 नवंबर को नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे की कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग व्यवस्था मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सतत निगरानी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी कर्मियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्रत्येक संवेदनशील व महत्वपूर्ण बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था पूर्ण रूप से क्रियाशील रहे. इसके अतिरिक्त, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीआरओ ऐप के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह ऐप प्रेसाइडिंग ऑफिसर द्वारा मतदान के दिन वास्तविक समय में मतदान की प्रगति रिपोर्ट एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भेजने के लिए उपयोग किया जायेगा. सभी को इसके संचालन, लॉगिन प्रक्रिया, एवं डेटा अपडेटिंग के विषय में प्रशिक्षित किया गया. डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए कहा कि मतदान दिवस पर जिला नियंत्रण कक्ष के साथ समन्वय बनाए रखना अनिवार्य होगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. इस बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी निर्वाचन कार्य को राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना से निभाये एवं निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी