22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 नवंबर को जरूर करें वोट : डीएम

जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर

जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर फोटो- गया रोशन- 501- मुख्य संवाददाता, गया जी 11 नवंबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 3866 बूथों पर वोटिंग होना है. जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है और जीविका दीदियों एवं कर्मियों द्वारा स्वीप गतिविधि अंतर्गत सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने सभी मतदाताओं से 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है. डीएम ने कहा है कि शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा हर बूथ पर आवश्यक व्यवस्था की गयी है. सभी वोटर अपने-अपने वोट कर प्रयोग जरूर करें. इधर, उक्त अभियान ग्राम संगठनों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ-साथ लोगों के घर जाकर भी मतदान करने कर लिए कहा गया. इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, ताकि आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक बनाया जा सके. इस जागरूकता अभियान में जीविका के सभी संकुल स्तरीय महिला संघों, टीएलसी और सीएमटीसी सामुदायिक संगठन ने अपनी सक्रिय भूमिक निभायी. गया टाउन, बोधगया, वजीरगंज, आमस, गुरुआ, बेलागंज, डुमरिया, शेरघाटी, इमामगंज, टिकारी, नीमचक बथानी, अतरी, बाराचट्टी और मोहरा सहित सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम, उन्मुखीकरण सत्र, शपथ ग्रहण और रैलियों का आयोजन किया गया. जीविका दीदियों ने यहां रंगोली और मेंहदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. साथ जगह जगह रैली निकलकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. ग्रामीण लोगों को मतदान की जानकारी दी गयी. सभी जीविका दीदियों को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए शपथ दिलाई गई और रैलियों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आकर्षक रंगोली, मेंहदी बनाय गया. जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में जीविका के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel