शेरघाटी. शेरघाटी नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर नौ स्थित गोपालपुर के लोगों ने बैठक कर शराब और ताड़ी की बिक्री पर पाबंदी लगाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है. ग्रामीणों ने तय किया है कि जिसने भी शराब पीकर उत्पात मचाया, उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जायेगा. गांव में फैसला लिया गया कि अब जो भी इन नियमों को तोड़ेगा, उसे आर्थिक दंड लगेगा. नगर पर्षद उपाध्यक्ष तारकेश्वर उर्फ भोला चौधरी एवं वार्ड नंबर नौ के पार्षद परमानंद मनी ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए एक बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें तय किया गया कि अब से गांव में कोई भी व्यक्ति शराब, ताड़ी नहीं बेचेगा. यदि कोई शराब बेचता है या कच्ची शराब बनाकर बेचता है, तो उसे आर्थिक दंड लगेगा और पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गांव में उत्पात करता है और गाली-गलौज करता है या आपस में झगड़ा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. ग्रामीणों ने एकमत होकर इस बात पर सहमति जतायी है. लोगों ने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय थाने को लिखित रूप में दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

