20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया 41वां स्थापना दिवस

बजरंग दल का 41वां स्थापना दिवस बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. विष्णुपद स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर राष्ट्र की समृद्धि, एकता और हिंदू समाज की रक्षा की कामना की गयी.

गया जी. बजरंग दल का 41वां स्थापना दिवस बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. विष्णुपद स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर राष्ट्र की समृद्धि, एकता और हिंदू समाज की रक्षा की कामना की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर 1984 को स्थापित बजरंग दल ने 41 वर्षों में हिंदू समाज की सेवा, सुरक्षा और संस्कार के प्रसार में अहम भूमिका निभायी है. इसे हिंदू शौर्य और अस्मिता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने संगठन को समाज जागरण, मंदिरों, गौ माता, नारी सम्मान और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित बताया. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण हुआ और कार्यकर्ताओं ने संगठन की जिम्मेदारियों को और मजबूती से निभाने का संकल्प लिया. गया जिले के विभिन्न स्थानों पर भी स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप, विभाग संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता, पप्पू यादव, अतुल मयंक,अश्विनी कुमार,नवीन कुमार,रोहित एकघरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel