19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्य पदार्थों की बर्बादी न करने को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा भगवानपुर मध्य विद्यालय में खाद्य पदार्थों की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा भगवानपुर मध्य विद्यालय में खाद्य पदार्थों की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया गया, जिसमें छात्रों और क्षेत्रीय समुदाय को खाद्य पदार्थों के सही उपयोग और संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोगों को समझाया जाय कि खाद्य पदार्थों की बर्बादी न केवल आर्थिक दृष्टि से हानिकारक है, बल्कि यह पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है. प्रशिक्षु शिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न तरीकों से खाद्य सामग्री के संरक्षण के सुझाव दिए, जैसे कि प्राथमिकता अनुसार खाना बनाना, बचे हुए खाने का पुन: उपयोग और खाद्य पदार्थों का सही तरीके से भंडारण करना शामिल है. कार्यक्रम के दौरान सुधीर प्यारे ने खाद्य पदार्थों की महत्वता पर विचार-विमर्श किया और अपने विचार साझा किये. इसके अलावा विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा की कि वे अपने घरों और समुदाय में इस संदेश को फैलायेंगे और खाने में होने वाली बर्बादी को कम करने का प्रयास करेंगे. मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापिका सुमन जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियानों का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं है, बल्कि लोगों को प्रेरित करना भी है. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आलोक, दिनेश, सुशील, अनुरंजन, नितीश, विश्वाश, स्नेहा, पिंकी, सतीश, प्रदीप, स्नेहा, मीशू, अस्प्रिया, पिंकी और अमीषा उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel