प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव नजर आ रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विद्यालय के बच्चों की ओर से विविध कार्यक्रम कराया जा रहा है. बीडीओ संजय कुमार पूरे कार्यक्रम को लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रखंड की सभी पंचायतों के एक-एक महादलित टोले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्य में विकास मित्र प्रत्येक टोले में जाकर महिला व पुरुष मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करना क्यों जरूरी है, इसके महत्व को बताया. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों के एक महादलित टोले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि मंझौली, बिकोपुर पंचायत में विशेष ध्यान दिया जा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

