22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, खैनी से करें परहेज

गया न्यूज : चार फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर विशेष

गया न्यूज : चार फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर विशेष

गया.

प्रत्येक वर्ष चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस का थीम यूनाइटेड बाय यूनिक है. कैंसर रोग से बचाव के प्रति जागरूकता जरूरी है. जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में गैर संचारी रोग विभाग तथा होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च केंद्र की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर कैंसर की जांच की जाती है. सदर अस्पताल में भी कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा है. कैंसर की स्क्रीनिंग यानि जांच निशुल्क की जाती है. यह बीमारी लाइलाज नहीं है. समय पर कैंसर के लक्षणों की पहचान तथा उपचार से जान बच सकती है. उक्त बातें जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने कहीं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में 10 फरवरी तक नि:शुल्क कैंसर रोग सक्रीनिंग-सह-परामर्श शिविर लगाकर मरीजों की जांच भी करनी है. डॉ हक ने बताया कि कैंसर कई तरह के होते हैं. मुख का कैंसर, पुरुषों में प्रोस्टेट, महिलाओं में स्तन तथा बच्चेदानी के अलावा अन्य प्रकार के कैंसर होते हैं. अमूमन, मुख का कैंसर अधिक संख्या में देखा जाता है.

इन पर रखना होगा ध्यान

कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षण हैं, जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए. पखाना, पेशाब या योनि मार्ग में खून आना, मुख के अंदर या जीभ पर सफेद चकत्ता, फोड़ा या जख्म का नहीं भरना, चमड़े पर तिल या गांठ के आकार में अप्रत्याशित वृद्धि, स्तन में गांठ, स्तन से खून का रिसाव, रजोनिवृति के बाद रक्तस्राव एवं योनि मार्ग में रिसाव में दुर्गंध आदि की शिकायत पर तुरंत जांच आवश्यक है. पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की पहचान की जा सकती है. उन्होंने बताया कि तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, खैनी आदि मुख के कैंसर के कारण बनते हैं.

दो वर्ष में 46 हजार से अधिक स्क्रीनिंग

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च केंद्र की जिला तकनीकी अधिकारी डॉ दीपशिखा ने बताया कि वर्ष 2022 के नवंबर माह से दिसबंर 2024 तक मुख के कैंसर की पहचान के लिए कुल 46 हजार 750 लोगों की जांच की गयी. इनमें 16 हजार 231 पुरुष तथा 30 हजार 519 महिलाएं थीं. इनमें 205 लोग मुख के कैंसर के संदिग्ध मिले, जबकि 72 लोग अतिसंदिग्ध मिले. 25 लोगों में मुख के कैंसर की पुष्टि हुई है. इस अंतराल में 20 हजार 658 महिलाओं के स्तन कैंसर के लिए जांच की गयी. इनमें 67 संदिग्ध तथा 48 अतिसंदिग्ध मिली हैं, जबकि 29 महिलाओं में स्तन कैंसर की पुष्टि की गयी. 1858 महिलाओं के गर्भाश्य की जांच की गयी. इनमें 103 संदिग्ध, जबकि पांच महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर की पुष्टि की गयी. अन्य प्रकार के कैंसर के 11 मामले मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान 274 स्क्रीनिंग कैंप, 146 जागरूकता सत्र, 53 कैपिसिटी ब्लीडिंग कार्यक्रम तथा 836 स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel