डोभी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कोलकाता जेल से जमानत पर हुआ था रिहा प्रतिनिधि, डोभी. बहेरा थाने की पुलिस ने डोभी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान कार में सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस व एक मोबाइल फोन जब्त किया है. पकड़ाये युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर वार्ड चार के रहने वाले माेहम्मद जाशीन रागिब के रूप में हुई है. यह जानकारी सोमवार को बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार माेहम्मद जाशीन रागिब औरंगाबाद से अपनी कार से रांची जा रहा था. इसी दौरान बहेरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के क्रम में उसकी तलाशी ली गयी, जिसमें अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुआ. जब्त कार के बारे में गिरफ्तार जाशीन रागिब ने बताया कि कार उनके पिता मोहम्मद नजीरुद्दीन अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसकी सत्यता को लेकर कार में अंकित इंजन व चेसिस नंबर के आधार छानबीन की गयी, तो उसकी बात सही निकली. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक छानबीन व पूछताछ से पता चला है कि वह कोलकाता के बैरकपुर इलाके में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. लेकिन, इसके विरुद्ध साइबर धोखाधड़ी से संबंधित कोलकाता के एक थाने में केस दर्ज है. उसी मामले में वह दो माह पहले ही कोलकाता जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. इसकी सत्यता को लेकर कोलकाता पुलिस को पत्राचार किया जा रहा है. पुलिस कर रही छानबीन इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि वह अवैध हथियार लेकर कहां और किससे मिलने जा रहा था. इससे जुड़े कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. उसके पास से जब्त मोबाइल फोन का भी कॉल डिटेल रिकॉर्ड-सीडीआर निकाला जायेगा, ताकि इसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता चल सके. फिलहाल, दारोगा के बयान पर बहेरा थाने में गिरफ्तार जाशीन रागिब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

