आमस. थाना क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में सोमवार की रात चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये. इसके अलावा चंडीस्थान स्थित इंडिया वन एटीएम को भी गैस कटर से काटकर चोरी की कोशिश की गयी, लेकिन मशीन तोड़ने की आवाज सुनकर मकान मालिक के जग जाने से चोरी की घटना टल गयी. पीड़ित व्यवसायी कुणाल कुमार गर्ग ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. बारिश और घरेलू कारणों से दुकान में रखे नकद और आभूषण घर नहीं ले जा सके. मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचने पर ताला टूटा मिला और लॉकर से नकद व जेवरात गायब थे. घटना की सूचना पर आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. चोरी के इस मामले में पीड़ित ने आमस थाने में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है