फ्लैग : संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से की जायेगी निगरानी
फोटो-गया- रोहित-251- जवानों की तैनाती करने के लिए स्थल निरीक्षण करते आरपीएफ की टीमसंवाददाता, गया जीदीपावली व छठ पर्व को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा गया-कोडरमा रेलखंड, गया-डीडीयू रेलखंड, गया-मानपुर रेलखंड, गया-रफीगंज रेलखंड सहित अन्य रेलखंडों पर 15 ड्रोन से निगरानी की जायेगी. वहीं संवेदनशील जगहों पर स्पेशल जवानों की तैनाती की जायेगी. गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीडीयू मंडल से 200 जवानों को भेजा गया है. उक्त बातें डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) जेथिन बी राज ने शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए जंक्शन पर डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से 200 फोर्स आयेंगे और बाहर से आनेवाले यात्रियों के साथ-साथ नियमित ट्रेनों में विशेष अभियान चलायेगा. सीनियर कमांडेंट ने कहा कि आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम दोनों मिल-जुल कर गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले रेलयात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सहयोग करेंगे. यहीं नहीं, तीन शिफ्टों पर रेलवे स्टेशन परिसर में अभियान चलायेंगे. ताकि, चोरी, पॉकेटमारी, छिनतई, मोबाइल चोर व शराब धंधेबाजों को पकड़ा जा सकें.
रेलयात्रियों की सेवा में न बरतें लापरवाही
डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने ऑनलाइन पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में केसों के निबटारा कर चर्चा की. यहीं नहीं, अधिकारी व जवानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रेलयात्रियों की सुरक्षा व सेवा में कोई लापरवाही न बरते. अन्यथा आप लोगों को विभागीय कार्रवाई की जायेगी. रेलयात्रियों की सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. बुजुर्ग, दिव्यांग व वृद्ध रेलयात्रियों को देखते ही स्टेशन पर सुरक्षा करना शुरू कर दें. ताकि, उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
विभिन्न अवसरों के लिए तैयारी :
यह तैनाती विशेष अवसरों, जैसे कि पितृपक्ष मेले और विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए है.आधुनिक तकनीक का उपयोग :
सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. स्टेशन पर लगातार सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.यात्रियों से अपील :
यात्रियों से किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने का आग्रह किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

