कड़ी मेहनती से पायी सफलता
प्रतिनिधि, गुरुआ.
गुरुआ प्रखंड के शेरपुर गांव के रहने वाले आर्यन राज ने नीट 2025 में 599 अंक लाकर शानदार सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उनकी उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे प्रखंड और अनुमंडल में खुशी की लहर है. आर्यन राज शिक्षक संजय कुमार व शिक्षिका कुमारी सविता सिन्हा के पुत्र हैं. आर्यन की सफलता को उनकी कड़ी मेहनत, लगन और माता-पिता के मार्गदर्शन का परिणाम माना जा रहा है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर अध्ययन जारी रखा और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाया कि संकल्प और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उनकी उपलब्धि पर दांगी समाज के लोगों समेत शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों ने बधाइयां दी हैं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

