18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालाना उर्स में कव्वाली में कलाकारों ने बांधा समा

मुख्य बाजार में ईद के समापन पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इसमें बाबा की मजार पर ग्रामीणों ने चादर चढ़ाई व मन्नतें मांगी.

परैया. मुख्य बाजार में ईद के समापन पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इसमें बाबा की मजार पर ग्रामीणों ने चादर चढ़ाई व मन्नतें मांगी. सालाना उर्स में युवाओं के साथ बच्चों व वृद्ध ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी दिखायी. उर्स में आयोजन समिति द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम कराया गया. गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव के साथ अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा, राजद नेता राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया. विधायक विनय कुमार यादव ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि परैया में हिंदु-मुस्लिम एकता की पुरानी मिसाल रही है. होली, दीपावली, छठ, ईद, बकरीद सब साथ मनाते हैं. यही हमारी विशिष्ट पहचान है, जिससे औरों को सीख मिलती है. कव्वाली में पटना के कव्वाल मो अफरोज चिश्ती व बनारस की कव्वाल सुहाना सावरी के बीच हुए प्रतिस्पर्धा से ग्रामीण रोमांचित हुए. आयोजन समिति के अध्यक्ष मो नौशाद आलम, सचिव मो कासिम व कोषाध्यक्ष मो शरीफ ने कार्यक्रम में ग्रामीणों के सहयोग को भी सराहा. इस अवसर पर अतिथि अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा, राजद नेता राजेश कुमार शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, चंद्रशेखर आजाद, व्यवसायी राकेश कुमार, शिक्षक नेता राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel