गुरुआ़ गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ और फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने अनुज कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

