शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के चितापकलां गांव में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अजय कुमार के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था. उन्होंने बताया कि अजय कुमार ने चेक के माध्यम से एक बड़ी राशि का लेनदेन किया था, लेकिन उनके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया. मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद न्यायालय में सुनवाई के क्रम में उनके खिलाफ वारंट निर्गत किया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर मंगलवार को चितापकलां गांव से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों में पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

