टिकारी. एसएन सिन्हा कॉलेज में पीजी (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों) की पढ़ाई के लिए मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चार विषयों में स्वीकृति दी गयी है. स्वीकृति मिलने से अनुमंडल क्षेत्र के छात्रों में खुशी देखी जा रही है. बताया जाता है कि इसी सत्र से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने बताया कि महाविद्यालय छात्रों के भविष्य को देखते हुए पीजी की पढ़ाई के लिए पूर्व में प्रस्ताव कॉलेज की ओर से भेजा गया था. छात्रों के द्वारा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शीघ्र चालू कराने के लिए लगातार मांग की जा रही थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक धीरज केसरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह विद्यार्थी परिषद के संघर्ष और विद्यार्थियों की एकता का परिणाम है. अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे उनके समय और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी. यह निर्णय स्थानीय युवाओं के लिए उच्च शिक्षा को अधिक सुगम और सुलभ बनायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सदैव विद्यार्थियों के हित में कार्य करता आया है. पीजी पाठ्यक्रमों की स्वीकृति से क्षेत्र के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. हम आगे भी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए संघर्षरत रहेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो अन्य महाविद्यालयों में भी उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए मांग उठायेंगे. पीजी के पढ़ाई शुरू करने के निर्णय पर खुशी जताने वालों में नगर मंत्री सोनू पटेल, कॉलेज मंत्री जाह्नवी सिंह राजपूत, हिमांशु राज, अतुल राज, खुशी, सौम्य, गौरव सहित कई लोग शामिल हैं. इधर प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने बताया कि इसी सत्र से एमए (पी जी) की पढ़ाई की स्वीकृति चार विषय भूगोल, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री में प्रदान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

