मानपुर. राष्ट्रीय पितृपक्ष महासंगम मेला 2025 के अंतिम दिन गया के सीताकुंड स्थित बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के वस्त्र सेवा शिविर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उपमुख्यमंत्री ने पिंडदान के लिये आए तीर्थ यात्रियों को उचित दर पर स्वदेशी वस्त्र उपलब्ध कराने के संघ के प्रयासों की सराहना की और मानपुर पटवा टोली के वस्त्र उद्योग को बढ़ाने के लिए सुझाव दिये. उन्होंने जिला प्रशासन के स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले प्रयासों की भी प्रशंसा की. मौके पर स्टॉल प्रभारी मनोज कुमार, देवानंद पासवान, संजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, अनिल स्वामी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और बुनकर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

