24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मथुरापुर में श्मशान घाट का रास्ता बंद करने पर फूटा गुस्सा

थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार में मंगलवार को श्मशान घाट का रास्ता बंद किये जाने से गुस्साये लोगों ने बाजार बंद कर विरोध किया.

गुरारू. थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार में मंगलवार को श्मशान घाट का रास्ता बंद किये जाने से गुस्साये लोगों ने बाजार बंद कर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकारी जमीन पर स्थित श्मशान घाट के रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये. आसपास के लोग इस स्थान को वर्षो से श्मशान घाट को जाने के लिए रास्ते का प्रयोग करते आ रहे हैं. शमशान घाट का रास्ता बंद होने से उन्हें अंतिम संस्कार करने में बहुत परेशानी होंगी. वे अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक कैसे जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा रास्ते पर मकान का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों से मथुरापुर के ग्रामीण श्मशान घाट के रूप में प्रयोग करते आ रहे हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गुरारू अंचल कार्यालय पहुंच कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. मौके पर सीओ श्रीमती नूपुर व थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने पहुंचे और मकान निर्माण कार्य को बंद कराया गया. सीओ ने दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय में कागजात के साथ बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel