15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : कमांड एंड कंट्रोल रूम में गया जिले के एक अधिकारी की होगी तैनाती

Gaya News : चार से 15 मई तक बिहार के गया सहित पांच जिलों में आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक महकमा काफी सचेत हो गया है.

गया़ चार से 15 मई तक बिहार के गया सहित पांच जिलों में आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक महकमा काफी सचेत हो गया है. इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि इस आयोजन के माध्यम से बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा. इस आयोजन के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें आगे के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा. बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन न केवल राज्य के खेल जगत को बल्कि समाज को भी एक नयी दिशा देगा. यह आयोजन युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा व राज्य की खेल संस्कृति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इस आयोजन की मॉनीटरिंग कर रहे खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह आइपीएस रवींद्रन शंकरण व खेल निदेशक महेंद्र कुमार ने पूरे आयोजन पर नजर गड़ाये हुए हैं. वहीं, सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों को समय पर पूरा करें ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके.

इन बिंदुओं पर है फोकस

कार्यात्मक क्षेत्र प्रमुखों की नियुक्ति

प्रत्येक विभाग के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए कार्यात्मक क्षेत्र प्रमुख नियुक्त किये जायेंगे. यह सुनिश्चित करेगा कि सभी विभाग एक साथ मिलकर काम करें और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें.

कमांड एंड कंट्रोल रूम

प्रत्येक जिले से एक अधिकारी को कमांड एंड कंट्रोल रूम में समन्वय के लिए तैनात किया जायेगा. यह सुनिश्चित करेगा कि सभी जिलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके.

निर्माण कार्यों की समय सीमा

मुख्य सचिव ने सभी निर्माण कार्यों को 25 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया ताकि पांच स्थानों पर खेलों का आयोजन सुचारू रूप से हो सके. यह सुनिश्चित करेगा कि सभी सुविधाएं समय पर तैयार हों और खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिले

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel