गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित कटारी हिल पोल संख्या 471/20 के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक जानवर की मौत हो गयी. इस दौरान गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 30 मिनट के लिए रोक दी गयी. इस दौरान रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर मरा हुआ जानवर को हटाया गया. इसके बाद करीब पांच बजकर 30 मिनट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू की गयी. इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ रेलयात्रियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है