मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई समेत बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने को लेकर हुई परिचर्चा
संवाददाता, गया जी. पुरानी गोदाम स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में गुरुवार को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व मगध इंडस्ट्री एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गया जी हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान परिचालन पर विचार-विमर्श के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एयर इंडिया के बिहार झारखंड एसोसिएट मैनेजर आशीष कुमार अैर एसोसिएट सेल्स मैनेजर व गया हवाई अड्डा के मैनेजर दिनेश गोपाल मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल, स्वागत संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप व विषय प्रवेश डॉ अनूप केडिया ने किया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, मोमेंटो व शॉल से चैंबर अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल, महासचिव सुनील कुमार व संरक्षक डॉ अनूप केडिया, पूर्व महासचिव आलोक नंदन ने किया.डॉ अनूप केडिया ने बताया कि चैंबर के पूर्व कार्यक्रम के समय आशीष कुमार से आश्वासन मिला था. आज पुनः एयर इंडिया मैनेजर के रूप में पहुंचे हैं. एयरपोर्ट मैनेजर दिनेश गोपाल जी ने बताया कि गया एयर पोर्ट पर काफी विकास के कार्य हुए हैं और एयर इंडिया के पास पूरे देश में चलने के लिए विमानों की कमी है. शीघ्र ही अधिक विमान मिलने वाले हैं, जिससे परिचालन और बेहतर हो सकेगा. एसोसिएट मैनेजर आशीष कुमार ने अपने संबोधन और सदस्यों के प्रश्नोत्तर में गया जी से अन्य हवाई अड्डों से किरायों में अंतर और अन्य कठिनाइयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने बताया कि विस्तार और लाइन का एयर इंडिया में मर्जर हो चुका है. इंडियन एक्सप्रेस का भी मर्जर होने वाला है और बिहार के साथ अन्य जगहों से भी एयर इंडिया का विमान परिचालन सुगम हो जायेगा.उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की सभी फ्लाइटें दिल्ली के टर्मिनल तीन से संचालित होती हैं. गया की फ्लाइट को कनेक्ट करने के लिए टर्मिनल बदलने की आवश्यकता ही नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि गया से दिल्ली की फ्लाइट शाम 4:40 बजे पर है, जो दिल्ली 6:10 बजे पहुंचती है. पुनः दिल्ली से बेंगलुरु 7:25 से 10:15 बजे, दिल्ली से मुंबई 7:30 से 10:00 बजे, दिल्ली से चेन्नई 7:35 से 10:30 बजे व दिल्ली से हैदराबाद 7:35 से 9:50 बजे की कनेक्टिंग मिलेगी. इसी प्रकार दिल्ली से गया की फ्लाइट दोपहर 2:30 की है, जो 4:05 में गया पहुंचती है.
दिल्ली से गया पहुंचेगी फ्लाइटबेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद से दिल्ली की फ्लाइट सुबह 9:30 से 10:45 बजे के लगभग है, जो 1:00 बजे आसपास दिल्ली पहुंच कर पुनः गया के लिए उड़ान पकड़ कर 4:00 बजे तक गया पहुंच सकती है. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि निश्चय ही इस परिचर्चा का लाभ गया वासियों को मिलेगा, पर कम-से-कम गया से बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट की आवश्यकता है. परिचर्चा में डॉ अनूप केडिया, डॉ कौशलेंद्र प्रताप, विपेंद्र अग्रवाल, सुनील कुमार, प्रेम नारायण पटवा, आलोक नंदन, अरविंद कुमार, राजेश झुनझुनवाला, राजू कुमार रवि, जय कुमार, अभिषेक भारद्वाज, उमेश कुमार गुप्ता, विजय भदानी, सुरेश अग्रवाल, बलजीत चंद्र, सतीश कुमार, विनय अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

