बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में बुधवार को सीओ विक्रम कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. इस संबंध में सीओ ने बताया कि मुख्य बाजार में सड़क के दोनों और दुकानदारों एवं ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था. इसकी वजह से आये दिन जाम लगा रहता था. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. हालांकि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में ही भूमि को मापी कराकर चिह्नित कर दिया गया था व स्वतः अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, कोई भी दुकानदार या ग्रामीण इस निर्देश का पालन नहीं किया. बाध्य होकर बुधवार को जेसीबी से चिह्नित स्थान को मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम बांकेधाम से प्रारंभ किया गया, जो मंडावर नदी स्थित पुल तक चला. जानकारी देते चलें कि स्थानीय लोगों व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती थी. इसके कारण एंबुलेंस, यात्री बस, स्कूल बस सहित अन्य वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहते थे. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है