21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान को लेकर प्रशासन मुस्तैद

लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी चरम पर, आज मतदान सामग्री वितरित

लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी चरम पर, आज मतदान सामग्री वितरित प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थित एसएमएसजी कॉलेज को डिस्पैच सेंटर में तब्दील किया गया है, जहां चुनावी गतिविधियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थमते ही प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है. निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि डिस्पैचिंग से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार को मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री दी जायेगी. सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए भोजन, आवास और सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था की गयी है. कॉलेज परिसर को लोकतंत्र के महापर्व की भावना के अनुरूप सजाया गया है. अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी रंजय कुमार ने जानकारी दी कि डिस्पैच सेंटर में वाहन कोषांग, मेडिकल सेल, नींबू पानी-शरबत, सत्तू और चाय स्टॉल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. वाहन कोषांग में लॉगबुक खुलवाने पहुंचे चालक रविकांत कुमार, गोविंद यादव और रामाश्रय राय ने बताया कि व्यवस्था अब तक की सबसे बेहतर है. लॉगबुक से लेकर भोजन तक सब कुछ सुव्यवस्थित मिल रही है. पुरुष एवं महिला पुलिस बल के लिए सुरक्षा और आवास की विशेष व्यवस्था की गयी है. मतदानकर्मी दलों को सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग पंक्ति में सुव्यवस्थित तौर पर व्यवस्था की गयी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ उषा कुमारी, अनुमंडल नाजिर प्रेम सिंह समेत कई अधिकारी दिन-रात तैयारियों की निगरानी में लगे हैं. प्रशासन का संकल्प है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel