फोटो-गया- रोहित-251- मोबाइल के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम संवाददाता, गया जी आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शनिवार को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी के रहनेवाले आयुष कुमार उर्फ बिठला के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि आनंद बिहार-रांची एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्री का मोबाइल किसी व्यक्ति ने छीन लिया है. इसके बाद छापेमारी के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के साथ सब इंस्पेक्टर विकास कुमार व जवान आलोक कुमार सक्सेना, संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, आलोक ओझा, नवीन पांडेय व अन्य जवान शामिल हुए. इसके बाद एक यात्री रमेंद्र कुमार सिंह तो भोजपुर के रहनेवाले है. पीड़ित यात्री ने बताया कि गया से कोडरमा के लिए जा रहे थे. ट्रेन जब गया स्टेशन से खुलने के बाद धीरे-धीरे चल रही थी. इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल छीन लिया. पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के बाद पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर सेक्टर-सात में से एक युवक चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि चलती ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल छीन लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

