परैया. थाना क्षेत्र के बैकठपुर और गिरधारा से पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान बैकठपुर निवासी पंकज कुमार यादव से हुई है. पूर्व में इस कांड में संलिप्त दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. वहीं गिरधारा से आर्म्स एक्ट के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान गिरधारा निवासी नीरज कुमार यादव से हुई है. इसके खिलाफ बीते वर्ष आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है