वजीरगंज. प्रखंड के सहिया गांव निवासी सह युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह को जय राजपूताना स्वयंसेवक संघ के गया जिला के जिलाध्यक्ष बनाया गया है. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह व राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ने अभिषेक सिंह को मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए कहा कि अभिषेक सिंह को संघ के गया जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. यह संघ के लिए अत्यंत गौरव का विषय है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वह अपने नेतृत्व, साहस और समर्पण से संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे. इधर, अभिषेक को जय राजपूताना स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड एवं जिला के राजपूताना संघ के पदाधिकारियों सहित प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है