15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

डोभी. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम थाना गेट के समीप सअनि. सरोज कुमार महतो के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान झारखंड के हंटरगंज की ओर से आ रही बाइक का चालक पुलिस को देखकर वाहन मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. इस क्रम में बाइक असंतुलित होकर फिसल गयी और गिर पड़ी. सशस्त्र बलों ने तुरंत बाइक और चालक को अभिरक्षा में ले लिया. बाइक के कागजात मांगे जाने पर चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. संदेह होने पर बाइक के चेसिस नंबर की इ-चालान मशीन से जांच की गयी, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन पर अंकित नंबर से भिन्न पाया गया. जांच में पता चला कि यह बाइक गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉलोनी रोड नंबर-5 निवासी अजय कुमार सिन्हा के नाम पर पंजीकृत है. विष्णुपद थाना से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि कांड संख्या 63/2016 के तहत उक्त बाइक की चोरी का मामला दर्ज है. गिरफ्तार युवक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा निवासी 32 वर्षीय राहुल दास के रूप में हुई. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel