गया जी. गया रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर रविवार को एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान हरियाणा के यमुनानगर जिला अंतर्गत यमुनानगर थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र गिरि के रूप में की गयी है. घटना उस समय हुई जब राजेंद्र गिरि गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और वह दोबारा चढ़ने के प्रयास में प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, आरक्षी प्रकाश कुमार व अनिल प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को संभाला और उसे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित स्थान पर बैठाया. तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी गयी, जिसके बाद रेलवे अस्पताल गया से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आरपीएफ की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से रेलवे अस्पताल लाया गया. यहां डॉ रवि पांडेय ने जांच के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है