डोभी. बहेरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना निवासी बिट्टू कुमार के रूप की गयी. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर बहेरा थाना क्षेत्र के थाना गेट के समीप वाहन जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में हंटरगंज के तरफ से आ रही एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक लेकर भागने लगा. सशस्त्र बल के मदद से बाइक सवार को खदेड़ कर बाइक सहित पकड़ा गया. बाइक सवार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास एक स्मार्ट फोन मिला. उसके कंधे में लदे बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू मिला. बाइक को जब्त करते हुए हथियारबंद अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है