शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने बताया कि वह अपने घर में स्थित दुकान चला रही थी, तभी आरोपित युवक गुटखा लेने आया. गुटखा देने के बाद वह उल्टी-सीधी बातें करने लगा और बदतमीजी करने लगा. विरोध करने पर युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और मारपीट कर मौके से भाग गया. घटना के बाद युवती ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे. शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपित पहले भी उसके भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर चुका है. युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

