कोंच/गुरुआ. गया-गोह मुख्य मार्ग के परसावां मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह स्कूटी व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, ट्रैक्टर को छोड़ कर ड्राइवर फरार हो गया. मरनेवाले स्कूटी सवार युवक की पहचान गुरुआ बाजार के पासी टोला मुहल्ले के रहनेवाले कृष्णा प्रसाद गुप्ता के बेटे 25 वर्षीय कौशल राज उर्फ पिंटू गुप्ता के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, पिंटू गुप्ता की ससुराल औरंगाबाद जिले के गोह बाजार के रहनेवाले किशोरी प्रसाद गुप्ता के घर में है. उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी. वह अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए अपने घर से स्कूटी से ससुराल निकला था. इसी दौरान कोंच के परसावां मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी. इसके बाद युवक वहां पर खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराया. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोंच थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर व स्कूटी को जब्त कर लिया. इसी दौरान घटना की जानकारी गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव को लगी. विधायक ने तुरंत टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल व कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह से संपर्क कर शव को मगध मेडिकल अस्पताल मंगाया. वहां विधायक ने अधीक्षक से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम करा कर गुरुआ ले गये.
पासी टोला मुहल्ले में होली की खुशियां मातम में बदल गयी
इस घटना से गुरुआ बाजार के पासी टोला मुहल्ले में होली की खुशियां मातम में बदल गयी हैं. गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पिंटू का शव पहुंचते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया था. दो वर्ष पहले उसका शादी गोह में हुआ था. फिलहाल व एक बच्चे के पिता बन गया था. लेकिन नियति को शायद यही मंजूर था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पिंटू गुप्ता की लोकप्रियता थी. लोगों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

