21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने गया-पटना रेलखंड पर शव को रख किया प्रदर्शन

खनेटा के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत पर फूटा गुस्सा

खनेटा के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत पर फूटा गुस्सा

गया-पटना पैसेंजर ट्रेनों को रोका

ग्रामीण कर रहे थे मुआवजे की मांग

प्रदर्शन के दौरान रेलयात्री रहे हलकान

संवाददाता, गया जी/बेलागंज.

गया-पटना रेलखंड स्थित खनेटा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गुरुवार की सुबह हो गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पाकड़ बिगहा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र अशोक यादव के रूप में हुई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने गया-पटना रेलखंड पर गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया. वे मुआवजे की मांग करने लगे. अचानक ट्रेन रुक जाने के बाद रेलयात्रियों के बीच अफरा-तफरी माहौल कायम हो गया. रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब दो घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रखा. ट्रैक जाम की सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाने की पुलिस व जहानाबाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. आसपास के लोगों ने बताया कि चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया और रेल परिचालन सुचारू रूप से चालू कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया.

जहां-जहां रुकी रहीं कई ट्रेनें

खनेटा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. इसको लेकर गया-पटना रेलखंड पर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली गया-पटना पैसेंजर जहां-तहां रुकी रहीं. पटना से गया की ओर आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को भी जहां-तहां रोक दिया गया. बजाया जाता है कि गाड़ी संख्या 63212 गया–पटना मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 03391 गया-इस्लामपुर मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 03392 इस्लामपुर-गया मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या पटना-बरकाकाना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03385 पटना-गया मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 03386 गया-पटना मेमू स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें विलंब से चलीं. इस कारण रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, कुछ रेलयात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel