खेत में गिरे धारा प्रवाहित तार की चपेट में आया प्रतिनिधि, बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के प्रेम बिगहा गांव के बधार में बुधवार की अहले सुबह विद्युत स्पर्श से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी 27 वर्षीय रविकांत कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि नित्य दिन की भांति बुधवार की अहले सुबह रविकांत शौच के लिए बधार में गया था, जहां पूर्व से विद्युत प्रवाहित तार टूट कर खेत में गिरा हुआ था. इसकी चपेट में वह आ गया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. जब देर दिन बीतने पर रविकांत घर नहीं लौटा, तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसी दौरान युवक मृत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेजा दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

