गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी के पास से एक व्यक्ति को चकमा देकर महिला उसके छह माह की बच्ची को लेकर भाग गयी. इसके बाद पूरे अस्पताल में खोजने के बाद भी महिला का कहीं पता नहीं चला. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना तुरंत ही मगध मेडिकल थाने को दी गयी. थाने के अधिकारी पूरी तौर से सक्रियता दिखाते हुए खोजना शुरू कर दिये. ओपीडी में लगे सीसीटीवी में महिला द्वारा बच्ची को गाेद में लेकर भागने का पूरा वारदात कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बच्ची को खोजने में जुट गयी है. हालांकि, बुधवार देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका था. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब 10 बजे सुबह परैया थाने के पुनाकलां गांव से सुदर्शन दास पत्नी खुशबू कुमारी को यहां के मेडिसिन विभाग में दिखाने पहुंचे थे. छह माह की बच्ची भी साथ में थी. करीब 10:30 बजे बच्ची को पति काे सौंप कर खुशबू कुमारी डॉक्टर के चेंबर में चली गयी. सुदर्शन दास ने बताया कि इस दौरान एक औरत आयी और बच्ची को खेलाने लगी. वह उनके गोद में बच्ची को ले ली. मोबाइल देखने के क्रम में महिला बच्ची को लेकर फरार हो गयी. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि इसकी सूचना थाने को फुटेज उपलब्ध कराते हुए दे दिया गया है. ऐसे लोगों को सावधान रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

