गया जी. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में एक महिला यात्री की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ने लगी और प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम को दी गयी. सूचना मिलने के बाद स्टेशन अधीक्षक द्वारा तुरंत चिकित्सा सहायता मंगायी गयी. गया अनुमंडल रेल अस्पताल के चिकित्सक व उनकी मेडिकल टीम द्वारा स्टेशन पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. वाणिज्य विभाग के स्टाफ ने भी मदद में सक्रिय भूमिका निभायी. इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेलवे अस्पताल के एंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेजा गया. स्वजनों ने त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है