कोंच. कौड़ियां बिगहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मित्र केंद्र में गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर लैपटॉप, इनवर्टर और 22 हजार रुपये नकद समेत कई जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिया गया. बैंक मित्र संचालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे जब वे केंद्र पहुंचे तो ताला टूटा पाया गया और सामान गायब था. उन्होंने तुरंत थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही स्थल वेरीफिकेशन किया गया है. इस मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

