बेलागंज. थाना क्षेत्र के मंझार गांव में रविवार की दोपहर आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिद्धि शर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, सिद्धि शर्मा शौच करने के लिए आहर के समीप गये थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर फैलते ही गांव और परिजनों में मातम छा गया. सूचना मिलने पर पाई बिगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

