गया जी. ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत आरपीएफ की टीम ने रविवार को एक बच्ची को गया रेलवे स्टेशन के परिसर से बरामद किया. वह गया की ही रहनेवाली है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार व मृत्युंजय कुमार अकेला सहित अन्य जवानों ने अभियान के दौरान एक नौ साल की लड़की को देखा. उक्त बच्ची को महिला आरक्षी द्वारा सहज महसूस कराते हुए पोस्ट पर लाया गया. इसके बाद रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया (जिला बाल संरक्षण इकाई) को सूचित किया गया. कुछ समय बाद रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया से महिला स्टाफ रेखा कुमारी (केस वर्कर) साथ सावन कुमार दुबे (सुपरवाइजर) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर उपस्थित हुए. जिन्हें उचित कागजी कार्रवाई के बाद उक्त बच्ची को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है