प्रतिनिधि, फतेहपुर. थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी राहुल कुमार की हत्या के मामले में मां ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मां दौलती देवी ने बताया कि 25 अक्टूबर को उसकी बहन एक युवक के साथ बाइक से राजा बिगहा जा रही थी. इस दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बहन को हल्की चोटी लगी थी. इस बात को लेकर कुछ लोगों के साथ मौके पर ही नोंक-झोक हुई थी. नोंक-झोक की जानकारी मिलने पर राहुल मौके पर पहुंचा और दोनों के बीच बचाव करने लगा. इसके बाद बदमाशों ने उसे और मेरी बहन को देख लेने की धमकी दी थी. इधर, 26 अक्तूबर को राहुल का शव ठनठनिया मोड़ के पास सड़क किनारे खेत में मिला था. दो आरोपित सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

