गया जी. विधानसभा के तहत प्लस टू जिला स्कूल गया के 10 कमरों में जिले के सभी 10 विधानसभाओं में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों का इवीएम से संबंधित मॉक पोल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन दो पालियों में किया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारी इवीएम के द्वारा 100-100 मॉक पोल स्वयं करके देखें. वीवीपैट से पर्ची का मिलान करने के बाद मॉक पोल से संबंधित प्रपत्र भर कर प्रतिवेदन तैयार किया. मॉक ड्रिल के बाद सेक्टर पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मॉक ड्रिल से मतदान के दिन उन्हें काफी सहूलियत होगी. सेक्टर पदाधिकारियों की सहायता के लिए प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रत्येक टेबल पर मास्टर ट्रेनर लगाये गये थे. चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये शेरघाटी विधानसभा के प्रेक्षक कुणाल प्रकाश खेमनर और गया शहर के प्रेक्षक सी समयामूर्ति ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मॉक ड्रिल में भाग ले रहे सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे. उन सवालों का जवाब सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा दिया गया. दोनों प्रेक्षक मॉक ड्रिल से खुश नजर आये. चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव से पूर्व पहली बार इवीएम मॉक पोल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो. आज के इस मॉक ड्रिल प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो शफीक, एडीएम विधि व्यवस्था अंशु कुमारी व वरीय उपसमाहर्ता आकाश के अलावा जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

