गया. पुलिस प्रशासन से जुड़ा व्यक्ति होने की बात बता कर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर-देवी स्थान मुहल्ले के रहनेवाली विमला देवी को झांसे में लेकर उनके पास से सोने की चेन व अंगूठी ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित विमला देवी के बेटे आनंद कुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित आनंद कुमार ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि उनकी खून की जांच कराने जीबी रोड में एक सेंटर पर गयी थीं. इसी दौरान उनकी मां के पास कुछ लोग आये और कहा कि शहर में काफी छिनतई हो रही है, इस कारण अपने जेवरात उतार कर कागज में रख कर पर्स में रख लीजिए, अन्यथा छिनतई हो जायेगी. इसी बात में वह झांसे में आ गयीं और उसने अपना सोने की चेन व दोनों अंगूठी एक कागज में रखवा दिया और उसे पर्स में रखवा दिया. लेकिन, जांच केंद्र से निकलने के बाद उनकी मां बाहर निकली और पर्स में रखे जेवरात को देखा, तो पाया कि उस कागज में पत्थर रखा हुआ है. उनके जेवरात गायब हैं. इधर, पीड़ित के बयान पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

