22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई के पर्व पर पूरे शहर में लगा कचरे का ढेर

दीपावली पर्व के दौरान सड़कों के किनारे जमा है कचरा, घरों में कैसे होगा लक्ष्मी का प्रवेश

दीपावली के दौरान सड़कों के किनारे जमा कचरा, घरों में कैसे होगा लक्ष्मी का प्रवेशआम दिनों की तुलना में घरों से निकल रहा दोगुना से अधिक कचराफोटो- गया- 04-जगह-जगह सड़क किनारे पसरा कचरा

फोटो-गया जितेंद्र 17,18-धनतेरस के दिन भी कचरे के ढेर पर शहरवरीय संवाददाता, गया जी

हर घर, दुकान व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई दीपावली को लेकर की जा रही है. लेकिन, शनिवार को धनतेरस के दिन तक शहर कचरों से कराह रहा है. हर चौराहे व मोड़ पर सिर्फ कचरा ही कचरा पसरा है. कूड़े का ढेर दिख रहा है. घरों में लक्ष्मी जी के प्रवेश को लेकर साफ-सफाई में लगे हैं, दूसरी ओर शहर में चारों तरफ कचरा पसरा है. पिछले चार-पांच दिनों से न ही कचरे का उठाव हुआ है और न ही हर घर कचरा उठाने वाले ही आ रहे हैं, जबकि पब्लिक के घरों से कचरा ले जाने के लिए प्रति दिन एक रुपये के हिसाब से निगम टैक्स वसूलता है. फिर कचरे के ढेर पर कैसे बैठा है शहर. इसकी किसी को फिक्र नहीं. इन जगहों से कचरा इतना निकल रहा है कि निगम से समय पर इसका उठाव नहीं हो पा रहा है. शहर में सड़क किनारे कचरे का अंबार कई दिनों से लगा हुआ है. निगम के अधिकारी सिर्फ समय पर कचरा उठाव किये जाने का दावा ही किया जा रहा है. हर कोई इस बार दीपावली के मौके पर निगम के काम पर सवाल उठा रहा है. लोगों ने बताया कि निगम की ओर से साफ-सफाई को अत्याधुनिक संसाधनों से किये जाने की बात की जाती है. जमीन पर इससे कुछ इतर ही दिखता है. सभी को हर वर्ष पता होता है कि दीपावली व होली में अधिक कचरा घरों व दुकानों से निकलता है. इसके बाद भी पहले से निगम इन्हें जल्द हटाने की तैयारी नहीं करती है. इसके चलते पर्व के मौके पर शहर को साफ-सुथरा दिखना चाहिए, तो उल्टा ही दिखता है. जबकि, निगम की ओर से खुद के कर्मचारी के अलावा एजेंसी को सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. कचरा के उठाव का काम निगम व एजेंसी दोनों की ओर से किया जाता है. निगम में हर दिन आम तौर पर 400 टन कचरा निकलता रहा है. दीपावली में यह सात-से आठ टन तक पहुंच जा रहा है. कचरा निस्तारण की क्षमता 600 टन ही है.

यहां पर लोग भी करते हैं गलती

लोग घरों के पास निगम के कर्मचारी के कचरा कलेक्शन के लिए पहुंचने पर कचरा कर्मी जाने के लोग बाद रोड किनारे ही फेंक देते हैं. वार्डों से कचरा लाकर भी वहां के सफाई कर्मचारी रोड किनारे ही कचरा डाल देते हैं. इसका आरोप कई बार एजेंसी के प्रतिनिधि लगा चुके हैं. अधिकारी भी कई बार इस तरह के काम को बंद करने का निर्देश दे चुके हैं. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है.

क्या कहते हैं सिटी मैनेजर

दीपावली के मौके पर अप्रत्याशित कचरा हर जगह से निकल रहा है. हालांकि, निगम की ओर से कर्मचारी व एजेंसी दोनों को समय पर कचरा उठाने का निर्देश दिया गया है. इसमें आगे से किसी तरह की देरी नहीं होगी.

पवित्र कुमार, सिटी मैनेजर, नगर निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel