इमामगंज. कोठी थाना क्षेत्र के बधौता गांव में वज्रपात से उपेंद्र भारती की 10 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाते ही इमामगंज बीडीओ व कोठी थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बघौता गांव के रहनेवाले उपेंद्र भारती की 10 वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी अचानक हुई बारिश के कारण बधार में बंधी हुई बकरी को लाने गयी थी. इसी दौरान गरज के साथ वर्षा तेज होने लगी. रुपा कुमारी पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे आ गयी. इसी दौरान ऊपर से वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय से जांच हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि मुहैया करा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

