8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदार नाले में डूबने से एक बच्ची की मौत, दूसरी का चल रहा इलाज

सुप्रिया को बचाने गयी सुरभि को महिलाओं ने खींच कर बचाया

सुप्रिया को बचाने गयी सुरभि को महिलाओं ने खींच कर बचाया आमस. स्थानीय थाना क्षेत्र में पतेज गांव के समीप बुधवार को छठ घाट में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी है. आमस थाने के पुलिस पदाधिकारी परवीन सक्सेना ने बताया कि बच्ची की पहचान पतेज निवासी सुबोध कुमार की करीब 12 वर्षीया पुत्री पूजा उर्फ सुप्रिया कुमारी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मृतका अपने घर की महिलाओं के साथ मदार नाले पर बने छठ घाट पर कपड़ा धोने गयी थी. साथ में गांव की भी औरतें थी. सभी कपड़ा धो रही थी. इसी दौरान सुप्रिया घाट से नीचे उतरी और फिसल कर गहरे नाले में डूब गयी. जिसे बचाने के लिए पास में मौजूद सुरभि ने भी छलांग लगा दी. परंतु वह भी डूबने लगी. जिसे अन्य महिलाओं ने कपड़ा खींच कर बाहर निकाला. महिलाओं की चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़े और सुप्रिया को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. बेहोश सुरभि कुमारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुप्रिया की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel