12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

बेटा व रिश्तेदार युवती जख्मी, रोड जाम

मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग पर बरेव गांव समीप हुई घटना

घटना में बेटा व रिश्तेदार युवती जख्मी, विरोध में लोगों किया रोड जाम

फोटो-गया-मानपुर-01- घटना स्थल पर लगी भीड़

फोटो-गया-मानपुर-02- मृतक के बेटे को 20 हजार नगद भुगतान करते अंचलाधिकारी सुबोध कुमार

प्रतिनिधि, मानपुर

मानपुर-राजगीर मुख्य मार्ग स्थित बरेव गांव समीप अनियंत्रित हाइवा चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में 48 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक मृतक का बेटा व उसके रिश्तेदार युवती भी जख्मी हो गया. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे गांव निवासी मालों देवी के रूप में किया गया. वहीं जख्मी मृतक के बेटा 20 वर्षीय मनीष कुमार व मनीष के फुफेरी 16 वर्षीय बहन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल समीप रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर हाइवा को जब्त कर लिया. लेकिन, चालक वाहन छोड़कर भाग चुका था. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बाइक चालक मनीष कुमार अपने मां मालों देवी व रिश्तेदार युवती को साथ लेकर किसी जगह पर हो रहे सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी हादसा हो गया.

समझा-बुझाकर रोड जाम को हटाया

उधर रोड जाम की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने में पदस्थापित एसआई मोहम्मद इमरान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. सीओ सुबोध कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश यादव, कांग्रेस नेता रंजीत सिंह व अजय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पीड़ित परिवार को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना तहत तीन हजार रुपये नकद भुगतान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel